Oppo F9 की स्पेसिफिकेशन्स लीक, भारत में F9 Pro के नाम से दे सकता है दस्तक Oppo अपने दो नए स्मार्टफोन Oppo F9 और Oppo F9 Pro को भारतीय मार्केट में लॉन्च करने के लिए तैयार है। हालांकि, कंपनी ने अभी तक इन डिवाइस के ऑफिशियल लॉन्च डेट की पुष्टि नहीं की है, लेकिन उसने दो अपकमिंग डिवाइस के कुछ टीजर को जारी करना शुरू कर दिया गया है।
हम अभी Oppo से लॉन्च डेट सहित अधिक जानकारी की प्रतीक्षा कर रहे हैं। वहीं, MySmartPrice ने Oppo F9 कुछ समय पहले स्पेसिफिकेशन्स जारी किए थे। सामने आई एक रिपोर्ट में देखा गया है कि Oppo F9 में 2280 x 1080 पिक्सल और 19: 9 एस्पेक्ट रेश्यो के साथ 6.3-इंच एलसीडी डिस्प्ले होगा। अब टीजर में अब पुष्टि की है कि फोन के समान फ्रंट कैमरा के चारों ओर कर्व्ड नॉच होगा। ऐसा ही नॉच डिजाइन हम Essential Phone में देख चुके हैं।
उम्मीद की जा रही है कि इसे मीडियाटेक Helio P60 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर ARM मालि-G72 MP3 जीपीयू होगा। वहीं, इसमें Oppo F9 को दो स्टोरेज वेरिएंट– 4जीबी रैम वेरिएंट के साथ 64जीबी स्टोरेज और 6जीबी रैम वेरिएंट के साथ 64जीबी स्टोरेज होगी। कैमरा की बात करें तो इसमें ड्यूल रियर सेटअप हॉरिजोंटल टॉप लेफ्ट कॉर्नर पर है। लीक स्पेसिफिकेशन्स में यह पुष्टि हो चुकी है कि इसमें 16-मेगापिक्सल और 2-मेगापिक्सल कैमरा कॉम्बिनेशन दिया गया है। इसके प्राइमरी 16-मेगापिक्सल कैमरा f/1.85 अपर्चर है। सेल्फी के लिए इसमें 25-मेगापिक्सल कैमरा f/2.0 अपर्चर दिया गया है। इसमें कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस के साथ ए-जीपीएस, GLONASS और 4जी वीओएलटीई मौजूद है Oppo F9 में पावर बैकअप के लिए 3,500mAh की बैटरी मौजूद है जो कि VOOC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। इस डिवाइस का वजन लगभग 168 ग्राम के आस-पास होगा। वहीं, अफवाह है कि इसे Sunrise Red, Twilight Blue और Starry Purple कलर ऑप्शन में पेश किया जा सकता है।
Oppo F9 और Oppo F9 Pro स्मार्टफोन ColorOS 5.2 बेस्ड एंड्रॉइड 8.1 ओरियो पर कार्य करेगा। कंपनी फिलहाल भारत में सिर्फ F9 Pro को टीज कर रही है। उम्मीद की जा रही है कि कंपनी Oppo F9 Pro को 25,000 रुपए के अंदर पेश करेगी।
NICE
ReplyDelete