शाओमी Hey+ sports band हुआ लॉन्च, 18 दिन देगा पावर बैकअप शाओमी ने कुछ महीने पहले अपने Mi Band 3 को लॉन्च किया था जो कि Mi Band 2 का ही अपग्रेडिड वर्जन था। Mi Band 3 में कुछ इंप्रूवमेंट दिए गए हैं, जिसमें टच डिस्प्ले, बैटरी लाइफ, वाटर रेसिस्टेंट लेवल और ब्लूटूथ 4.2 है। वहीं, अब चाइनीज कंपनी ने नए स्मार्ट बैंड को लॉन्च किया है।
शाओमी ने नए स्मार्ट बैंड को Hey+ नाम से पेश किया है, जिसमें काफी इंप्रूवमेंट किए गए हैं। इसमें 0.95-इंच कलर OLED स्क्रीन दी गई है, जिसका रिजॉल्यूशन 240×120 पिक्सल व 282ppi है। इसके अलावा डिवाइस का वजन 19.7 ग्राम है। पावर बैकअप के लिए इस बैंड में 120mAh की बैटरी दी गई है जो कि चार्ज होने में लगभग दो घंटे का समय लेती है। शाओमी का दावा है कि इसकी बैटरी कम से कम 18 दिनों का बैकअप देती है
No comments:
Post a Comment